
विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ 24 सितंबर से 30विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ 24 सितंबर से 30 सितंबर तक भागवत कथा का शुभारंभ करने जा रहा है कल सुबह 7:00 से पंचमुखी तुलसी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी और 9:00 शामली रोड स्थित सत्संग भवन निकट पुलिस चौकी पहुंचेगी 9:00 से 11:00 तक पूजन का समय रहेगा उसके बाद प्रसाद 4:00 बजे से वितरित होगा उद्घाटन समारोह हो माननीय श्री राजेंद्र सिंह पंकज जी केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं पलक धाम यात्रा महासंघ दीपक जलाकर करेंगे आप सभी पत्रकार बंधुओ से अनुरोध है कि आप सभी सत्संग भवन में पहुंचकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएं सभी धर्म प्रेमियों से हाथ जोड़कर अनुरोध प्रार्थना है कि आप सभी सत्संग भवन पहुंचकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएं ।निवेदक ओमवीर सिंह चौहान प्रांत संयोजक धर्म यात्रा महासंघ मेरठ प्रांत 98 373 188 34 , सरवन मित्तल जी 9927493381पी डी गोतम 9837677091रतन सिंह चौहान जी 7506496175 । सितंबर तक भागवत कथा का शुभारंभ करने जा रहा है कल सुबह 7:00 से पंचमुखी तुलसी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी और 9:00 शामली रोड स्थित सत्संग भवन निकट पुलिस चौकी पहुंचेगी 9:00 से 11:00 तक पूजन का समय रहेगा उसके बाद प्रसाद 4:00 बजे से वितरित होगा उद्घाटन समारोह हो माननीय श्री राजेंद्र सिंह पंकज जी केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं पलक धाम यात्रा महासंघ दीपक जलाकर करेंगे आप सभी पत्रकार बंधुओ से अनुरोध है कि आप सभी सत्संग भवन में पहुंचकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएं सभी धर्म प्रेमियों से हाथ जोड़कर अनुरोध प्रार्थना है कि आप सभी सत्संग भवन पहुंचकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएं ।निवेदक ओमवीर सिंह चौहान प्रांत संयोजक धाम यात्रा महासंघ मेरठ प्रांत 98 373 188 34 , सरवन मित्तल जी 9927493381पी डी गोतम 9837677091रतन सिंह चौहान जी 7506496175 ।

