-प्रेस नोट-

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये के ईनामी/वांछित अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड किया घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकल बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में ईनामी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव व थाना प्रभारी नई मण्डी श्री बबलू सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 08.09.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 25 हजार के ईनामी व वांछित अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड भोपा रोड चांदपुर रजवाहा पुलिया से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 08.09.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम भोपा रोड चांदपुर रजवाहा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0-195/24 धारा-379 भादवि में वांछित अभियुक्त किसी घटना को कारित करने के लिए इसी रास्ते से आने वाला है। कुछ समय पश्चात मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेज गति से मोडकर धन्धेडा की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया। आगे चलकर कच्चा रास्ता व मोटरसाइकिल की तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल असन्तुलित होकर गिर गयी तथा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पैदल की भागने लगा जिसकी घेराबन्दी पुलिस टीम द्वारा की गयी, खुद को पुलिस टीम से घिरा समझकर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उक्त बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर प्लेट लगी स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. दानिश पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शेखियान थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।

बरामदगी का विवरण-
▪️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
▪️ 01 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर

पंजीकृत अभियोग का विवऱण-
1. मु0अ0स0-416/24 धारा-109,317(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दानिश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0- 155/20 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना नगीना देहात, बिजनौर।
  2. मु0अ0स0- 156/20 धारा 411,413,414,420,468,471 भादवि थाना नगीना देहात, बिजनौर।
  3. मु0अ0स0- 250/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना नगीना देहात, बिजनौर।
  4. मु0अ0स0- 201/20- धारा 379,411 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  5. मु0अ0स0- 209/20 धारा 379,411,420,467,468,471 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  6. मु0अ0स0- 212/20 धारा 379,411 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  7. मु0अ0स0- 254/20 धारा 379,411 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  8. मु0अ0स0- 265/20 धारा 379,411 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  9. मु0अ0स0- 267/20 धारा 379,411 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  10. मु0अ0स0- 268/20 धारा 379,411,420,467,471 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
  11. मु0अ0स0- 185/20 धारा 379,411 भादवि थाना नहठौर, बिजनौर।
  12. मु0अ0स0- 27/14 धारा 380,411 भादवि थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।
  13. मु0अ0स0- 355/23 धारा 307,323,324,334,504 भादवि थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।
  14. मु0अ0स0- 244/14 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।
  15. मु0अ0सं0- 195/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। (वांछित व 25 हजार का पुरस्कार घोषित)
  16. मु0अ0सं0- 445/24 धारा 392/356/379/471/34/411 थाना ज्वालापुर, हरिद्वार। (वांछित)
  17. मु0अ0सं0-293/2024 धारा 356,379 भा0द0वि0 कोतवाली सिविल लाईन्स रुड़की, हरिद्वार। (वांछित)
  18. मु0अ0सं0-370/2024 धारा 356,379 भा0द0वि0 कोतवाली, हरिद्वार। (वांछित)
  19. मु0अ0सं0-287/2024 धारा 392 भा0द0वि0 कोतवाली, शामली। (वांछित)
  20. मु0अ0सं0- 144/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर। (वांछित)
  21. मु0अ0स0-416/24 धारा-109,317(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री संजय सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 19 सोमवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 656 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. का0 981 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
6. का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
7. का0 963 हिमांशु कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दानिश उपरोक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 195/2024 धारा 379/411 भादवि0 में वांछित था जिसके गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *