आज जिला लक्ष्मीनगर के साकेत प्रखंड स्थित जनकपुरी के शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा परिषद् स्थापना दिवस ( हिंदू सम्मेलन) कार्यक्रम किया गया, जिसमे RSS के पूर्व विभाग कार्यवाह , मुख्य वक्ता श्रीमान सुरेंद्र भगत जी ने बताया कैसे विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई और संगठन के क्या क्या कार्य है जो समस्त हिन्दू समाज के लिए योग्य, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए संगठन ने हर दम से फैसले लिए, संगठन ने श्री राम सेतु को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, और हिन्दू गौरवशाली इतिहास के बारे में आदि संगठन के कार्य गिनाए, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान ओमवीर सिंह जी जो की धर्म यात्रा महासंघ के प्रांत संयोजक है उन्होंने बताया की कैसे दुसरे विचारधारा के लोगो ने हमारे इतिहास के साथ फेर बदल किया और हमको पढ़ाया गया और हम लोगो के बीच फुट डाली और हिंदुओ को कमजोर करने का काम किया ,विहिप जिला संगठन मंत्री श्रीमान शुभम् जी (पूर्णकालिक), विहिप जिला सहसतसंग प्रमुख सतीश जी ,जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख तरुण जी ,प्रखंड मंत्री सावन जी, जिला अध्यक्ष धर्म रक्षा महासंघ नरेश जी,जिला उपाध्यक्ष धर्मयात्रा महासंघ सकिर्तन मंडल अर्चना शर्मा जी ,जिला संयोजक धर्मयात्रा महासंघ राकेश जी एवम अनिल आनंद जी ( मार्कदर्शक) ,सूर्यांश जी , अंश जी , एवम आदि हिंदू समाज उपस्थित रहे। अंत में प्रखंड पालक सतीश कौशिक जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *