आज जिला लक्ष्मीनगर के अलमासपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा परिषद् स्थापना दिवस ( हिंदू सम्मेलन) कार्यक्रम किया गया, जिसमे RSS के पूर्व विभाग कार्यवाह , मुख्य वक्ता श्रीमान सुरेंद्र भगत जी ने बताया कैसे विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई और संगठन के क्या क्या कार्य है जो समस्त हिन्दू समाज के लिए योग्य, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए संगठन ने हर दम से फैसले लिए, संगठन ने श्री राम सेतु को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, और हिन्दू गौरवशाली इतिहास के बारे में आदि संगठन के कार्य गिनाए, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान दयानंद जी, ने बताया कैसे कैसे अपने दलित समाज ने इस्लामिक आक्रमकारियो का कष्ट सहन किया और अपने धर्म पर आंच नहीं आने दी, हमने सब के साथ बीच कार्य करने का अवसर विश्व हिंदू परिषद के साथ मिला है, विहिप जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जी ने बताया कि हम सभी को जाति प्रथा मैं न बट के हिंदू बंकर रहना है ,विहिप जिला संगठन मंत्री श्रीमान शुभम् जी (पूर्णकालिक), विहिप जिला मंत्री सोनवीर जी,जिला उपाध्यक्ष श्रीमान मोहित बंसल जी, जिला संपर्क प्रमुख एवम प्रखंड पालक श्रीमान नितिन जी, जिला सह संपर्क प्रमुख श्रीमान संजय शर्मा जी, जिला सहसतसंग प्रमुख सतीश कौशिक जी,जिला मठ मंदिर प्रमुख अमित तिवारी जी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख तरुण जी प्रखंड मंत्री संदीप जी, प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल सुन्नी जी,सूर्यांश जी सावन जी अंश जी अरुण जी लवी जी सागर जी वंश जी विशु जी एवम आदि हिंदू समाज उपस्थित रहे।।।

विश्व हिन्दू परिषद्
बजरंग दल
लक्ष्मीनगर 🚩🚩🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *