श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए थाना खालापार पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वांछित अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

अभियुक्त का नाम व पता
01-अक्षय पुत्र मनोज निवासी शुक्रताल थाना भोपा जिला मु0नगर
गिरफ्तार का दिनांक व समय
28.08.2024 समय 22.00 बजे
गिरफ्तारी का स्थान
राणा चौक से शामली की तरफ पडने वाले पैट्रोल पम्प के सामने
मुकदमे का विवरण
मु0अ0सं0 45/24 धारा 137(2)/64 बीएनएस व ¾ पोक्सो अधि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना खालापार मु0नगर
आपराधिक इतिहास
निल
बरामदगी का विवरण
निल
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
उ0नि0 श्री गनेश कुमार शर्मा ( चौकी प्रभारी किदवईनगर )
है0का0 462 जयदीप नागर
है0का0 825 मोनू सिंहं
म0का0 1617 पूजा
प्रभारी निरीक्षक
थाना खालापार
मु0नगर
