देवभूमि उतराखंड सूत्रों के हवाले से पौड़ीकेप्रसिद्धमन्दिरोंमेंघण्टियोंकीचोरी करने वाला गैंग चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे, स्थानीय युवा निकला गैंग का मास्टर माइंड।#विपिनकोहलीनिवासीढौंड_बीरोंखाल

शातिर चोरों से अलग-अलग मन्दिरों से चोरी की गयी 1.5 लाख रुपये कीमत की 44 घण्टियाँ भी हुई बरामद।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों के पश्चात दिनांक 24.08.2024 को मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध वाहन एच0आर0 नम्बर धूमाकोट क्षेत्र से दुगड्डा कोटद्वार की तरफ आ रहा है इस सूचना पर सीआईयू पौडी, थाना थलीसैण व थाना धूमाकोट की संयुक्त टीम द्वारा दुगड्डा के पास एच0आर0-46 F-8291 वाहन को रोका गया जो धुमाकोट से कोटद्वार की ओर आ रहा था इस वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वाहन चालक व्यक्ति ने अपना नाम नीरज कौशिक (उम्र-24 वर्ष) पुत्र मुकेश कौशिक, नि0-ग्राम कुलताना, थाना-सापला जनपद रोहतक हरियाणा तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विपिन कोहली (उम्र 30 वर्ष) पुत्र वलवन्त कोहली नि0 ग्राम ढोण्ड़, थाना थैलीसैण, जनपद पौडी गढवाल व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मूल चन्द पाल (उम्र 35 वर्ष) पुत्र राम खिलावन, नि0-नत्थू जल्ली, थाना डेहरापुर,जनपद कानपुर, उ0प्र0 बताया वाहन चेक किया गया तो वाहन में काफी संख्या में मन्दिर की घण्टियां, कटर, ब्लेड व प्लास बरामद हुये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीनों द्वारा डांड़ा नागराजा व सल्ट महादेव मन्दिर से घण्टियां चोरी करना स्वीकार किया अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक की जा रही है।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि विपिन कोहली जो कि मूल रूप से थलीसैण का रहने वाला है व जिसे आस- पास के मन्दिरों की अच्छी जानकारी है। विपिन द्वारा अपने साथियों नीरज कौशिक व मूल चन्द पाल को बाहर से बुलाया जाता है व मन्दिरों की रेकी करने के बाद रात्रि में कटर, ब्लेड व प्लास की सहायता से घण्टियों को चोरी करके जंगलों में इकट्ठा किया जाता है फिर इन घण्टियों को दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर बेचने का कार्य किया जाता है। आज भी इनके द्वारा घण्टियों को दिल्ली गाजियाबाद बेचने के लिये ले जा रहे थे। पूर्व में भी इनके द्वारा गांवों के मन्दिरों में चोरी करना स्वीकार किया गया जिस सम्बन्ध पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पता

  1. विपिन कोहली (उम्र 30 वर्ष) पुत्र वलवन्त कोहली नि0 ग्राम ढोण्ड़, थाना थैलीसैण, जनपद पौडी गढवाल। (गैंगलीडर)
  2. नीरज कौशिक (उम्र-24 वर्ष) पुत्र मुकेश कौशिक, नि0-ग्राम कुलताना, थाना-सापला जनपद रोहतक हरियाणा।
  3. मूल चन्द पाल (उम्र 35 वर्ष) पुत्र राम खिलावन, नि0-नत्थू जल्ली, थाना डेहरापुर,जनपद कानपुर, उ0प्र0।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0स0-12/2024, धारा-305 (D) B.N.S थाना धुमाकोट
  2. मु0अ0स0-01/2024, धारा-305(D) B.N.S थाना सतपुली

बरामद माल
I. थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत सल्ट महादेव मन्दिर स चोरी हुयी पीतल की 25 घण्टियां
II. थाना सतपुली, डाडा नागराजा मन्दिर से चोरी हुयी पीतल की 19 घण्टियां
III. घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- एच0आर0- 46 F- 8291
IV. घटना में प्रयुक्त कटर, ब्लेड व प्लास

पुलिस टीम सीआईयू

  1. उपनरीक्षक कमलेश शर्मा-प्रभारी सीआईयू
  2. अपरउपनिरीक्षक अहसान अली
  3. मुख्य आरक्षी 68 नापु0 संतोष
  4. मुख्य आरक्षी 108 उत्तम
  5. आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश- सीआईयू
  6. कानि0 440 नापु अमरजीत सिंह (साईबर सैल)

थाना सतपुली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी
उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
आरक्षी 198 नापु0 शूरवीर

थाना थलीसैण पुलिस टीम
थानाध्यक्ष सुनील पंवार
आरक्षी 241 नापु0 राकेश गुसाई
आरक्षी 303 नापु0 मनोज

थाना धुमाकोट पुलिस टीम
उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल
रिक्रुट आरक्षी रमल राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *