खालापार वालो के लिए खुसखबरी

लास्ट टाइम जब खालापार थाने में शांति समिति की बैठक हुई थी
तो डीएम एसएसपी के सामने क्षेत्रवासियो ने खालापार थाने के सामने रोड की समस्या उठाई थी
आज डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया की यह रोड सेक्सन हो गई हे जल्दी ही फक्करशाह चौक से खालापार थाने के सामने से आगे तक यह रोड जल्दी ही बन जायेगी और निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा
