मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा पुरकाजी मे श्री जहारवीर गोगा म्हाडी पर रहने वाले कश्यप परिवार के पुजारियों पर कस्बा के मुसलमानों ने म्हाडी में घुसकर लोहे की राड लाठी डण्डो से जानलेवा हमला किया यदि इन पर 27 अगस्त तक गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं हुआ तो हम 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे हिन्दू समाज को लेकर पुरकाजी के लिए कूच करेंगे हमला करने वाले मुसलमानों के घर का घेराव करके धरना आन्दोलन तब तक चलेगा जब तक कार्यवाही नहीं होगी मुसलमानों के लडकों ने गरीब हिन्दुओं पर हमला प्रारंभ कर कर दिये है इसलिए सभी सनातनी वीर वीरांग्ना 28 अगस्त को पुरकाजी कूच करने की तैयारी प्रारंभ कर दे हम अपने गरीब हिन्दुओं को जेहादियों के हाथों मरने पीटने के लिए नहीं छोडेंगेस्वामी यशवीर महाराजमहंत योग साधना यशवीर आश्रम बघरा मुजफ्फरनगर

रिपोर्टः पं.सतीश कौशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *