भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पुरकाजी में सरकारी दो मंजिला गौशाला का चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी के साथ निरीक्षण किया चौधरी नरेश टिकट ने गौशाला की घास मशीन तक चेक की गोबर के निस्तारण के बारे में पूछा गौशाला के निरीक्षण के बाद चौधरी नरेश टिकैत भाकियू नेता शाहलम गौड़ के आवास पर जलपान ग्रहण किया आजाद फरीदी सभासद ने आवास पर उनका स्वागत किया इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, सर्वेंद्र राठी मोरना प्रधान, इरशाद फरीदी, इरफान गौड़, दिलशाद गौड़ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

