दोस्तो भूल गए मुजफ्फरनगर की शान रहे अंगूरी टावर को….

शहर के शिव चौक पर वर्ष 1960 में मोहल्ला अबूपुरा निवासी दिलीप सिंह ने अपनी पत्नी अंगूरी देवी की याद में इस इमारत का निर्माण कराया था, जिसे बाद में प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया था। इमारत में मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ ही एक घड़ी भी लगाई गई थी, जिसमें उस समय बड़ी संख्या में लोग टाइम देखने आते थे। इमारत के प्रथम तल पर प्याऊ भी बनाई गई थी, जो उस समय राहगीरों की प्यास बुझाया करती थी। समय बीतने के साथ पहले इस इमारत में लगी घड़ी ने अपना महत्व खोया और फिर प्याऊ भी रखरखाव के अभाव में बंद हो गया। इसके बाद से यह इमारत उपेक्षा की धूल में अटती चली गई। साल 2012 में इस इमारत को धवस्त कर दिया गया था…

Team Everything About Muzaffarnagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *