प्रेस नोट-

❇️ थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग के अभियोग का 18 घण्टो के अन्दर सफल अनावरण, शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.08.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग के अभियोग का 18 घण्टो के अन्दर सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 शातिर चोर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढी गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर गउशाला फार्म की टयूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.08.2024 को वादी द्वारा थाना नई मण्डी को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरी माताजी सुबह मोर्निग वॉक करके घर आ रही थी जैसे ही घर के बाहर दरवाजे पर पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी माता जी के गले से सोने की चैन को झपट्टा मारकर ले गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 372/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतू थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.08.2024 को चैन स्नैचिंग के अभियोग का 18 घण्टो के अन्दर सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 शातिर चोर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढी गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर गउशाला फार्म की टयूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. शुभम उर्फ शिवम कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण-
▶️ टूटी हुई चैन के दो टुकडे पीली धातु के।
▶️ 01 सीडी डिलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीडी 5635।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री तपन जयन्त थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री मोहित सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. का0 829 गौरव कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *