आज आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिला परिषद मार्केट के मंदिर प्रांगण में राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वाजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के ध्वाजारोहण कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री सचिन त्यागी के द्वारा किया गया और ध्वाजारोहण जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा किया गया,इस अवसर पर सभी कैमिस्ट साथियों ने संकल्प लिया कि हम सभी बिना भय, संकोच और दुराग्रह के साथ राष्ट्रहित में योगदान देकर अपने देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाएंगे ।
संस्था के संस्थापक चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा हम सभी व्यापारी सुशासन के साथ आम लोगों के हितों का कार्य करेंगे और चेयरमैन सतपाल सिंह ने समाज के सभी व्यक्तियों को जाती वर्गों से उठकर एकजुट रहने को कहा, संरक्षक डॉ०आर०के० गुप्ता ने कहा की राष्ट्र प्रगतिशील रहे और विकसिक्ता की ओर बिना किसी भेदभाव के जाएं, यह प्रत्येक नागरिक को चिंता करनी होगी। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा हमें सर्व समाज की सहभागिता के साथ-साथ एक दूसरे का ध्यान रखते हुए सर्वांगीण विकास और खुशहाली के साथ आगे बढ़ना है । इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के प्रमुख पदाधिकारी मुकेश सोम, मनोज गर्ग, सुबोध जैन, सुधीर त्यागी, सुरेंद्र गर्ग,अरविंद कुमार गर्ग, प्रदीप अरोरा, संदीप चौहान, विशाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, रविंद्र कुमार छाबड़ा, मुकेश शर्मा,अमरीश तायल, पंकज तनेजा, सतीश तायल, दिव्य प्रताप सोलंकी, मनीष गर्ग, विकास दीप तोमर, अविनाश गोयल शोभित मदान, रुद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।
जयहिंद! जय भारत!!🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *