जनपद में आज जात महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा छात्र छात्राओं की प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया


जिसमे मुख्यातिथि BKU सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकेत व विशिष्ठ अतिथि मीडिया सेंटर के अध्यक्ष व रॉयल बुलेटिन के चीफ एडिटर अनिल रॉयल मोजूद रहे
कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र व छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया
आयोजको ने अतिथियों को बुके व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जाट समाज के महिला पुरुष मोजूद रहे
जाट समाज के सम्मानित लोगो को जाट महासभा द्वारा सम्मानित किया गया
BKU की नीव रखने वाले स्व बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को मरणोपरांत जाट रत्न देकर उनके सुपुत्र चौधरी नरेश टिकैत को सम्मानित किया
