
मुज़फ्फरनगर- जानसठ रोड सुरेंद्रनगर बिजली घर पर तैनात लाइनमैन सत्यम सिंह ग्राम साहवली में विभागीय कार्य हेतू गए थे जहां पर असलम पुत्र अशरफ व सरताज पुत्र अशरफ व अन्य लोगों द्वारा लाइनमैन के साथ लाठी डडो व लोहे की रोड से मार-पिटाई की गई जिसमें लाइनमैन सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए और सिर में गंभीर चोट आई जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट थाना नई मंडी में लिखवाई गई है जिसमें समस्त बिजली स्टाफ मौजूद रहा और गिरफ्तारी की मांग की गई गिरफ्तारी न होने पर विभाग द्वारा हड़ताल करने की चेतावनी दी गई!!

