
मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिरोही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 दिन पूर्व हुई भैंस चोरी की वारदात का किया खुलासा, पुलिस ने चार साथी चोरों को चोरी की गई दो भैंसों के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस ने बरामद दोनों दुधारू भैंसों को मालिक के सुपुर्द भी किया, अपनी लाखों की चोरी हुई भैंसो के मिलने के बाद भैंस मालिकों के चेहरे पर भैंस मिलने के बाद देखी गई मुस्कान।

