
आज दिनांक 5.8.24 को बहन श्रीमती विमला शुक्ला जी क्षेत्रीय महिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ग्वालियर से मुजफ्फरनगर पहुंची जिनका विश्व हिंदू परिषद (धर्म यात्रा महासंघ) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर पटका एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, जिसमें मुख्य रूप से ठाकुर ओमवीर सिंह मेरठ प्रांत संयोजक धर्म यात्रा महासंघ, विश्व के परिषद जिला मंत्री सोहनवीर जी, शुभम जी संगठन मंत्री, राकेश बीड़ी, गौतम हरि वर्मा, विभाग रश्मि अग्रवाल, अर्चना शर्मा ,शशि रानी सुषमा सिंह सविता पुंडीर तनिष्क पुंडीर, श्याम सुंदर जी सतीश कौशिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

