
मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की महिला सभा के द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश भवन पर तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि डॉ प्रीति गर्ग रही अध्यक्षता शुभ्रा गुप्ता और संचालन उपाध्यक्ष रेनू गर्ग और निष्ठा सिंगल ने किया कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा सुंदर हरियाली तीज के गीत प्रस्तुत किये गये तथा निष्ठा सिंघल, नेहा, भावना, शिखा, गायत्री, शिप्रा, निधि, प्रियंका , आरोही, प्रीति गुप्ता ने सुन्दर गीतों पर डांस किया, तम्बोला आदि गेम खेल कर जितने वालो को उपहार दिये गये। तीज क्वीन का खिताब वर्णिका गुप्ता ओर प्रीति गोयल को दिया गया। नन्हे बच्चो के द्वारा भी संकृतिक कार्येक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य रूप से महिला सभा के द्वारा पुरुष सभा का कार्येकर्म मै सहयोग करने पर राजेंद्र गर्ग, शलभ गुप्ता, कुलदीप गुप्ता , विपिन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता आलू वाले, प्रशांत कुमार, अलोक कुमार, योगेश गर्ग, अमित गुप्ता, वासु गुप्ता आदि का आभार प्रकट कर उपहार भेट किये। मुख्य रूप से, बिना कुमार, रेनू गर्ग, साधना सिंघल, टीना, निधि, शिखा, गायत्री, प्रीति, निशा, नेहा, भावना, प्रियंका, अमिता गुप्ता, बबीता राजवंशी, र

