51000_पौधरोपणसंकल्पयात्रा जो अमित राठी (क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा) द्वारा चलायी जा रही है ।


जीवन बचाना है,
तो पेड़ लगाना है
आज यात्रा पहुँची हैं नगर पंचायत भोकरहेड़ी में जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान जी ,ओलम्पिक संघ उपाध्यक्ष मौसम सहरावत जी ,ज़िला अध्यक्ष सुधीर सैनी जी के साथ एक एक वृक्ष देकर सभी को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया और सभी से निवेदन किया की वृक्ष का पालनपोषण भी जरूर करे इस अवसर पर शुकतीर्थ मंडल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत जी व सम्मानित ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।।
