
श्री बालाजी दरबार खादर वाला के संयोजन में श्री गुरु चरण गर्ग जी श्री गुरु पंकज जिंदल जी के सानिध्य में पिछले 20 वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व विशाल भजन संध्या का आयोजन कर बड़े धूमधाम से बनाया ,दीप प्रज्वलितकर भजन संध्या का शुभारंभ किया श्री गुरु पंकज जिंदल जी ने बतलाया इस दिन बाबा महादेव मां पार्वती की विशेष कृपा भक्तों पर रहती है किसी के तहत दरबार मैं आने वाले श्रद्धालुओं में जिन माता बहनों की गोद सूनी है उन्हें फल के रूप में बाबा के आशीर्वाद दिया जाता है वह बाबा के आशीर्वाद से 1 वर्ष के भीतर ही उनकी गोद भरी जाती हैवरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन तायल पूर्व सभासद संजय गर्ग प्रवीण गर्ग ठेकेदार उर्फ चाचा युवा भाजपा नेता शलभ गर्ग युवा भाजपा नेता कन्हैया शर्मा आलोक कुमार एकता गुप्ता युवा भाजपा नेता नितिन शर्मा आशु वर्मा स्वामी जिंदल भारती गर्ग बिट्टन गर्ग अंकुर वर्मा पूजा वर्मा मनीष अग्रवाल रोहित अग्रवाल प्राची अग्रवाल ऋषभ धीमान चन्नी सैनी सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे

