हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर कावड़ मार्ग से होते हुए लगातार कांवड़ियों का दौर जारी.. गंगाजल लेकर लगातार शिव भक्त बढ़ रहे हैं अपने गंतव्य की ओर… अब डाक कावड़ का रेला भारी हुजूम दौड़ रहा है ऐसे मे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है।

अलग-अलग कावड़ रूट पर प्रशासनिक अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं… हृदय दिल शिव चौक पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व्यवस्थाओं को बनाये हुए।
