क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी सिखेडा ने कावंडियों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर कराया जलपान।


अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा जनपद में कांवड़ियों की सुरक्षा और हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव व थाना प्रभारी सिखेडा श्री अविनाश गौतम द्वारा थानाक्षेत्र सिखेडा पर कांवड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। इस दौरान कांवड़ियों को फल, पानी, जूस आदि का वितरण किया गया तथा सभी से कुशलता पूछी गयी एवं मार्ग से गुजर रहे कांवडियों का भव्य स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की गयी। हर्षाेल्लास के वातावरण में बम भोले के नारे लगाते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया गया। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी द्वारा कांवड़ मित्रों को टी-शर्ट भी वितरित की गयी।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
