✳️ थाना खालापार पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर अभियुक्त को मात्र 10 घण्टे में पुलिस मुठभेड के दौरान किया घायल/गिरफ्तार ।


✳️ घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोटर साईकिल (बिना नम्बर प्लेट) व अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.07.2024 को थाना खालापार पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को मात्र 10 घण्टे में सूजडु कट के पास चकरोड पर दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.07.2024 को थाना खालापार पुलिस द्वारा वाद सं0- 128/21 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम में वारन्टी अभियुक्त ऐजाज पुत्र मौहम्मद कल्लू निवासी मक्की मस्जिद के पास किदवईनगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया था तथा उसे पुलिस अभिरक्षा में थाना खालापार पर रखा गया था। अभियुक्त द्वारा चालाकी से हथकड़ी से अपने हाथ निकाल लिये गये तथा थाना खालापार से फरार हो गया। जिसके सम्बन्ध में थाना खालापार पर मु0अ0सं0- 23/2024 धारा 262 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त ऐजाज उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना खालापार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये तथा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी।
दिनांक 28.07.2024 को ही मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि जो अभियुक्त आज सुबह थाने से भागा है, एक लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल से शामली बाईपास पर राणा चौक की तरफ आ रहा है उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीमों के द्वारा काली नदी पुलिस शामली बाईपास पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान शामली की तरफ से एक लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने के लिये इशारा किय गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार तीव्र गति से राणा चौक की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार का पीछा किया गया। मोटरसाईकिल सवार द्वारा मोटसाईकिल को सूजडु कट से पहले चकरोड की तरफ मोड दिया गया तथा मोटरसाईकिल को चकरोड पर ही छोड़ कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु अभियुक्त द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। थाना खालापार पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाईकिल (बिना नंबर प्लेट) तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना खालापार पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. ऐजाज उर्फ आजाद उर्फ मुन्ना उर्फ ऐजाद पुत्र मौहम्मद कल्लू फरीदी निवासी मक्की मस्जिद के पास किदवईनगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
➡️ एक मोटर साईकिल (अपाचे लाल रंग बिना नम्बर प्लेट)
➡️ 01 तमंचा 315 बोर
➡️ 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
➡️ 01 खोखा कारतूस 315 बोर
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त ऐजाज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 310/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 390/22 धारा 392/411/420 भादवि0 थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 59/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 95/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 01/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0सं0 184/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0 208/23 धारा 414 भादवि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0सं0 416/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0सं0 478/2020 धारा 307 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0सं0 479/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0सं0 23/2024 धारा 262 बीएनएस थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- .
1. उ0नि0 श्री रामवीर सिंह थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
3. हे0का0 462 जयदीप थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
4. हे0का0 825 मोनू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
5. हे0का0 590 अनिल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
6. हे0का0 511 मनोज कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
7. हे0का0 398 मौ0 वकार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
8. हे0का0 70 शिवम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
9. का0 147 सोनू कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
10. का0 730 गवेन्द्र थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
11. का0 1687 राजीव कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
12. का0 1033 सचिन तेवतिया थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
13. का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
