
33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर के फीडरो पर स्मार्ट मीटर स्थापित कार्य होने के कारण मंडी समिति बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र आत्म कुज कॉलोनी, अग्रसेन विहार, गोविंद विहार, प्रेम विहार, कुकड़ा, भरतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, गांधी नगर, मंडी समिति, अलमासपुर आदि, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 26/7/2024 को प्रातः 11:00 से प्रातः 12:30 बजे तक बाधित रहेगी।

