थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम बागोवाली में शॉर्ट सर्किट से किरियाना की दुकान में लगी भयंकर आग सभी सामान जलकर राख लाखों का नुकसान

क्षेत्रीय पटवारी पहुंचे मौके पर
मोहम्मद कामिल की दुकान मैं सोट सर्किट से आग लगने के कारण दुकान में लगी आग
मोहम्मद कामिल ईस दुकान से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते थे
आग लग जाने के कारण अब गरीब का यह रोजगार भी छिन गया
मोहम्मद कामिल ने प्रशासन से आर्थिक मदद पहुंचाने की अपील की है
