लखनऊ: आईएएस अफसर देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड किये गए

पट्टों के आवंटन में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई

सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी

अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को बहाल किया था

पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप

प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया

निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे।

लखनऊ: इलेक्ट्रिक वाहन पर अब सब्सिडी 2027 तक रहेगी

यूपी सरकार ने जारी किया आदेश, राज्यपाल की मंजूरी

दो पहिया वाहन पर 5 हजार व कार में एक लाख की सब्सिडी

पहले एक वर्ष तक थी लेकिन अब बढ़ा कर 2027 तक की गयी

ऑटो को मिलने वाली सब्सिडी सरकार ने की बंद।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने वालों को सरकार की ओर से मिलने वाली छूट 5 साल तक के लिए बढ़ा दी गई है। अब अक्टूबर, 2027 तक इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। यह सब्सिडी टू वीइलर पर 5,000 रुपये और फोर वीइलर पर 1 लाख रुपये है। अब तक इलेक्ट्रिक वीइकल खरीद पर मिलने वाली छूट सिर्फ एक साल के लिए थी, जो अक्टूबर, 2023 में समाप्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 में संसोधन को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। टू वीइलर और फोर वीइलर के साथ सरकार थ्रीवइलर गाड़ियों पर भी प्रति वाहन 12,000 रुपये की सब्सिडी देती थी। सरकार ने इसकी अवधि न बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने दोपहिया वाहनों की सब्सिडी के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इन वाहनों की खरीद पर प्रति वाहन 5,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी का लाभ 100 करोड़ रुपये की रकम खत्म होने तक ही मिलेगा। यानी अधिकतम 20 लाख टू वीइलर पर ही सब्सिडी मिलेगी। ऐसे ही फोर वीइलर के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।एक लाख रुपये प्रति वाहन के हिसाब से अधिकतम 25,000 फोर वीइलर ईवी को ही सब्सिडी दी जाएगी। इसी तरह ई-बसों की खरीद पर प्रति बस 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस हिसाब से 400 ई-बसों को सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। वहीं, गुड्स कैरिअर ईवी पर एक लाख रुपये सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है। ऐसे में 1000 वाहनों को ही सब्सिडी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *