
रुहना खुर्द ग्राम में विजिलेंस की बिजली चोरी को लेकर जबरदस्त छापामारीमुजफ्फरनगररहमिली सूचना के अनुसारविजिलेंस प्रभारी विनय कुमार ने आज हमरहा पुलिस कर्मियों की साथ रुहना खुर्द में बिजली चेकिंग करते हुए 5 स्थानों पर बिजली चोरी होते हुए पाया जिसकी तुरंत ही एफआईआर कर दी गयी विजिलेंस टीम को देख गांव में हड़कंप मंचा रहाविजिलेंस प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हम जनपद में बिजली चोरी रोकने हेतु कहीं भी किसी भी समय छापामारी कर बिजली चोरी पकड़ने से पीछे नही हटने वाले बिजली उपभोक्ताओं व बिजली चोरी करने वाले लोंगो से अनुरोध है कि बिजली चोरी से वो बाज आ जाये अन्यथा एक दिन पकड़े जरूर जाएंगे

