????????जय माँ राज राजेश्वरी ????????आओ जाने अंक ज्योतिष ????????मूलांक 1 के बारे में

शुभ

शुभ दिनांक- 1, 10, 19, 28

मित्र- 2, 3, 7, 9

स्वामी ग्रह- सूर्य

शुभ रत्न- माणिक्य

शुभ धातु- सोना

भाग्यशाली दिन- शुक्रवार और रविवार

शुभ अंक- 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64

शुभ रंग- लाल, केसरिया, क्रीम या नारंगी

शुभ वर्ष- 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव- सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

विशेषताएं

दिनांक 01 को जन्मे लोगो का मूलांक 1 होता है, जिसका स्वामी ग्रह सूर्य (Sun) है। सूर्य को ज्योतिष में आत्मा का कारक माना गया है। सूर्य जीवन शक्ति है। आप के अंदर भी सूर्य में होने वाले गुण का संचार होगा। ये साहसी व दमदार पर्सनैलिटी के होते हैं। इस मूलांक वाला जातक ईमानदार और दॄढ़ निश्चयी होता है। आपमें नेतृत्त्व करने की कला है। अगर आप कोई काम करने की ठान ले तो उसे पूरा करके ही रहते है। धन कमाने मे जितना मेहनत करते हैं,  उतना ही खुले हाथों से खर्च भी करते हैं इस कारण आपके पास धन नही रुकता है। आप अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ करने में विश्वास रखते हैं। आपके व्यवहार में उदारता और स्वभाव में दयालुता का भाव छिपा होता है। जिसके साथ ही आपका मनोबल आत्मविश्वास से भरा हुआ होता है।

गुण एवं दोष

मूलांक 1 वाले लोग महत्वाकांक्षी और नेतृत्व गुण से भरपूर होते है। उनकी महत्वाकांक्षा उनके हाव-भावों और बातचीत करने के तरीके में साफ-साफ दिखाई देती है।

यह लोग दिलदार, अपने लोगों के रक्षक और आश्रयदाता होते हैं. किसी पर भी होने वाले अन्याय को सहन नहीं करते।

इनमें से ज्यादातर लोग थोड़े लड़ाकू होते है। लेकिन यह लोग अपने दुश्मन से भी सभ्यता से पेश आते हैं। दुश्मन के गुणों की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते। दुश्मन अगर माफी मांगे, तो उसे सहजता से माफ़ कर देते हैं।

पं.अनिल भट्ट भारद्वाज
सेवा समिति शिव मन्दिर सर्कुलर रोड जाट कालोनी मुजफ्फनगर उत्तरप्रदेश दूरभाष 8475008225/6395659946

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *