
CM योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर थे। उनकी नजर टीन शेड के नीचे रह रहे परिवार पर पड़ी। पता चला कि मकान बनाने को पैसे नहीं हैं और इस फैमिली को किसी आवासीय योजना का लाभ भी नहीं मिला है। CM नाराज हो गए। कमिश्नर को ऑर्डर दिया कि इन्हें “PM आवास योजना” दी जाए।

