कांधला पुलिस की बड़ी सफलता

कांधला कस्बे से अगवा हुए दो बच्चों को कांधला पुलिस ने किया से सहकुशल बरामद
कांधला पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों को हरियाणा राज्य के पानीपत से किया बरामद
थाना प्रभारी समय पाल अत्री के कुशल नेतृत्व में दोनों मासूम बच्चे बरामद। पुलिस ने दोनों बच्चों को परिजनों को सौंपा
पूर्व चेयरमैन हाजी वाजिद हसन, बसपा प्रत्याशी मोबीन राणा और रालोद प्रत्याशी बाबू फैसल सहित समाजसेवी विक्रांत डंगोरिया के सहयोग से मिली सफलता
कस्बा के लोगों ने थाना प्रभारी पर्यवेक्षक समय पाल अत्री और उनकी पुलिस टीम का आभार जताया
