कांवड़ यात्रा- 2024 को सकुशल एवं दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने हेतु मा0 राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा शिविर एवं भण्डारा संचालकों के साथ जिला पंचायत सभागार में किया गया गोष्ठी का आयोजन । सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

अवगत करना है कि कांवड़ यात्रा- 2024 को जनपद में सकुशल एवं दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुद्रढ रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत आज दिनांक 05.07.2024 को जिला पंचायत सभागार में मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ शिविर एवं भण्डारा संचालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त गोष्ठी में अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण तथा समस्त शिविर एवं भण्डारा संचालक मौजूद रहे ।
गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद मुजफ्फरनगर को 05 सुपर जोन, 16 जोन, 53 सब जोन एवं 84 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा समस्त राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा सभी कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है, सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ मार्गों पर 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी तथा कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायतार्थ प्रत्येक 02 किलोमीटर पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगें । इसके पश्चात महोदय द्वारा कांवड़ यात्रा को जन सहभागिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा सभी शिविर एवं भण्डारा संचालकों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ शिविरों को मानक एवं शर्तों के अनुरूप ही लगाएं, सभी शिविर कांवड मार्ग से कम से कम 15 फीट अन्दर लगाएं जिससे किसी भी कांवड़ यात्री की कांवड़ खण्डित न हो, प्रत्येक शिविर में महिला एवं पुरूष शौचालयों की व्यवस्था अलग-अलग होनी चाहिए , शिविरों में सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था, उचित प्रकाश की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं खाने की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, इसके साथ ही शिविरों में विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी प्रकार के शार्ट सर्किट आदि की घटना न घटित हो , साथ ही शिविर में डी0जे0 में मानक क्षमता से अधिक क्षमता वाले स्पीकर का प्रयोग न किया जाए एवं डी0जे0 की ध्वनि को निर्धारित डेसीबल में ही रखा जाए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से शिविर में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सूचना अपने पास रखें ।
इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आम जनमानस / कावंड़ियों से अपील की गयी कि डाक कांवड़ में डी0जे0 का साइज मानक के अनुरूप ही रखें जिससे उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
