मुजफ्फरनगर।जिला कारागार में तैनात आज जेल हैड वार्डर के सेवानिवृत्त होने पर हैड जेल वार्डर रविंद्र शर्मा को जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा वे जेलर राजेश कुमार सिंह व समस्त डिप्टी जेलरों एवं समस्त जेलकर्मियों ने विदाई दी। विदाई समारोह में जेल के मुख्य गेट पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व जेलर राजेश कुमार सिंह ने हैड जेल वार्डर रविंद्र सिंह को माला पहनाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा इस मौके पर जेल अधीक्षक शर्मा ने हैड वार्डर की सराहना करते हुये कहा कि कर्मी सेवाओं से तो सेवानिवृत्त हो सकता है,लेकिन अपने व्यवहार से कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता। तो वही जेलकर्मियों ने हेड वार्डर रविंद्र शर्मा को फूल मालाओं से लाद कर विदाई दी।

