सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की गई विधिक कार्यवाही।

अवगत कराना है कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 23/24.06.2024 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ नगरक्षेत्र में बने चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर संदिग्ध वाहनों, तेज रफ्तार बाइकों, दोपहिया वाहनों पर 03 सवारी, बिना हेलमेट तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही महोदय द्वारा डियूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
