नगर पालिका को बिना नंबर की गाड़ी चलाना पड़ा महंगा….

नगर पालिका के एंटी स्मॉग गन वाहन से एक अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर…
गाड़ी चालक और अन्य स्थानीय लोग ने बिना नंबर की चल रही गाड़ी पर खडे किये सवाल??
आखिर यदि इस गाड़ी पर नहीं आगे नंबर और नहीं पीछे नंबर कोई हादसा हो जाए तो जिम्मादर कौन??
बिना नंबर के चल रहे वाहन के कागजात मंगवाने पर अड़े कार चालक… मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद।
शहर भर मे नगर पालिका के बिना नंबर के वाहन दौड़ रहे हैं धड़ल्ले से… संबंधित विभाग को देना चाहिए इस और ध्यान।
मुजफ्फरनगर महावीर चौक मार्ग का मामला….
