मुजफ्फरनगर जेल को मिला ISO सर्टिफिकेट डीएम ने की प्रशंसा

जनपद मुजफ्फरनगर में आज जिला कारागार ,मुज़फ्फरनगर को मिला ISO 37001:2016 Anti Bribery Management System Certification.किसी संगठन में नैतिक मूल्यों ,पारदर्शी कार्य प्रणाली एवं भ्र्ष्टाचार विरोधी व्यवस्था स्थापित करने संबंधी प्रयासों के लिए ISO (International Organisation for Standardization )द्वारा यह प्रमाणन दिया जाता है .ISO के प्रतनिधि धीरेन्द्र शुक्ला ने यह certificate जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सौंपा .ISO प्रतिनिधि ने बताया की इस certificate को प्राप्त करने वाली भारत की यह पहली जेल है .वही डीएम अरविंद मललपा बंगारी ने जेल को ISO सर्टिफिकेट मिलने पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की जमकर प्रसंसा की
