मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप सबसे अमीर

अपने को गरीब और साईकल पर चलने वाले बताने वाले सपा नेता राकेश शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती लवली शर्मा भी करोडों की मालकिन

मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल। चुनाव कोई भी हो, प्रत्येक दल यह सोचकर टिकट देता है कि आप चुनाव लड़ भी सकते हो या नहीं। किसी भी पार्टी के लिये समर्पित रूप से कार्य करने में चाहे सारी उम्र क्यों न लगा दी जाये, यदि चुनाव लडने की आपकी हैसियत नहीं है, तो निश्चित रूप से आपको टिकट नहीं मिल सकता और आप लोग दरी बिछाने के काम ही आयेंगे, इसलिए यदि आपको कोई भी चुनाव लडना है तो पार्टी में अपनी पैठ बढाने के साथ ही अपने आप को आर्थिक रूप से इतना सम्पन्न करो कि कोई आपके सामने कोई अन्य टिक ही न पाये।
आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने अपने नामांकन के साथ दिये शपथ पत्र में अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर निवासी 51 वर्षीय श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप बंसल धर्मपत्नी गौरव स्वरूप बंसल ने मेरठ के आरजी डिग्री कालेज से एमए तक की पढाई की है। उनके नाम न तो कोई वाहन है और न ही कोई शस्त्र लाईसेंस है। उनके पास एक लाख 725 रूपये नकद है, जबकि इंडियन बैंक में 396661.72 व यूनियन बैंक में 14114.88 रूपये जमा हैं, जबकि सीबीआईपीएल में 66,60000 व डीआईपीएल में 5997959 व इनवेटमेंट ऑफ शेयर में 2740200 रूपये के बॉन्डस व शेयर है, जबकि पीपीएफ खाते में 18,89,786 लाख रूपये की पॉलिसी है। श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के पास 350 ग्राम सोने के जेवरात है, जिनकी कीमत 21 लाख रूपये है। उनके पास 7700400 रूपये की अन्य परिसम्पत्तियां है। उनके पास कुल 27,59,99,796.10 रूपये की कुल सम्पत्ति है। मीनाक्षी स्वरूप के नाम ग्राम सरवट में लगभग 20000000 रूपये की कृषि योग्य भूमि भी है। इसके अलावा भोपा रोड पर 18 लाख रूपये की कीमत का एक प्लाट व द्वारिका सिटी में 100000.00 की कीमत का प्लाट है। इसके अलावा पटेलनगर में लगभग 100000.00 की कीमत का मकान व नोएडा के सैक्टर 121 में 1,25,000.00 रूपये का फ्लैट है।
नगरपालिका परिषद के चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा निवासी भोपा रोड दक्षिणी, घेरखत्ती, शिवपुरी ने भी अपने नामांकन के साथ दाखिल किये गयेे शपथ पत्र में अपनी परिसम्पत्तियों का भी ब्यौरा दिया है। लवली शर्मा के पास 2 लाख रूपये की नकदी है, जबकि एसबीआई में तीन लाख रूपये व यूनियन बैंक में पांच लाख रूपये जमा है, जबकि एसबीआई में 12 हजार रूपये जमा है। लवली शर्मा के पास एक किलो सोना-चांदी के जेवरात है, जिनकी कीमती 27.81 लाख रूपये है। इस प्रकार उनके पास कुल नकदी, बैंक में जमा धन व जेवरात को लेकर 93 लाख 98 हजार रूपये की सम्पत्ति है। इसके अलावा अंकित विहार में 200 वर्ग गर्ज का मकान है, जिसकी कीमती 70 लाख रूपये है। लवली शर्मा के नाम पचैंडा बाईपास पर 2132 वर्ग मीटर का एक प्लाट है, जिसकी बाजारी कीमती 1.11 करोड रूपये है। इस प्रकार लवली शर्मा के पास 2 करोड 81 लाख रूपये की कीमत के मकान व प्लाट है। लवली शर्मा सामान्य ग्रहणी है। लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा के नाम एक स्कार्पियो गाडी है, जिसकी कीमत 27 लाख रूपये है, जबकि 100 ग्राम सोने के जेवरात है। राकेश शर्मा के पास तीन लाख रूपये की नकदी है, जबकि यूनियन बैंक में 27 लाख रूपये जमा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *