थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा फर्जी कागजात बनाकर मा0 न्यायालय मे नाम पता बदलकर जेल मे निरूद्ध अभियुक्तो की फर्जी जमानत लेने वाले गिरोह का खुलासा कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी

दिनांक 16.06.24
दिनांक 30.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा मु0नगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नई मंडी मु0नगर के अ0स0 359/2023 धारा 379/411/420 भादवि व अ0स0 437/23 धारा 2/3 गैग0 अधिनियम मे अभि0 फिरोज पुत्र नासिर खाँ नि0 तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की फर्जी कागजात तैयार करके मा0 न्यायालय के समक्ष फर्जी जमानती पेश करके जमानत कराने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 89/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना सिविल लाईन मु0नगर पर पंजीकृत कराया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.06.2024 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी जमानत कराने वाले गैग का खुलासा कर एक अभि0 नौशाद उर्फ गंजा पुत्र सुलेमान नि0 खालिद परचूनिया के सामने वाली गली मे किरायेदार डब्बू का मकान सुजडू रोड़ खालापार थाना को0नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया । नौशाद उपरोक्त द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष अपना नाम सलीम पुत्र अमीर अहमद नि0 निर्धना थाना चरथावल मु0नगर बताकर तथा अपने फर्जी / कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर अ0स0 359/2023 धारा 379/411/420 भादवि मे अभि0 फिरोज पुत्र नासिर खाँ नि0 तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की जमानत करायी गयी है । इसके अन्य साथी फरार जिनके अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा गहनता से तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम– नौशाद उर्फ गंजा पुत्र सुलेमान नि0 खालिद परचूनिया के सामने गली मे डब्बू का मकान सुजडू रोड़ खालापार थाना को0नगर मु0नगर
सम्बन्धित मुकदमे का विवरण – मु0अ0स0 89/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना सिविल लाईन मु0नगर
आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0स0 15/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना जानसठ मु0नगर
- मु0अ0स0 744/18 धारा 22/8बी एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाईन मु0नगर
- मु0अ0स0 89/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना सिविल लाईन मु0नगर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 16.06.24 समय 12.00
गिरफ्तारी का स्थान– भोपा पुल के नीचे से
गिरफ्तारी कर्ता टीम- - व0उ0नि0 श्री कर्मवीर सिह
- का0 502 मनोज कुमार
- का 2165 अनिल कुमार
