प्रेस नोट-

❇️ थाना जानसठ पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडीं से खाते से रूपये निकालने की 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 घायल सहित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

❇️ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 19800/- रूपये, 61 एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल बरामद।

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री राम आशीष यादव तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी जानसठ श्री विनायक गोपाल भोंसले के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.06.2024 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से उनके खाते से रुपये निकालने की 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ जानसठ- खतौली रोड पर बसायच तिराहे से 02 अभियुक्तगण घायल सहित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 19800/- रूपये, 61 एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र तथा 01 मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.05.2024 को वादी द्वारा थाना जानसठ पुलिस को अज्ञात के द्वारा उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने की घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 102/2024 धारा 420,379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 23.05.2024 को वादी द्वारा थाना जानसठ पुलिस को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाने की घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 121/2024 धारा 420,379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना जानसठ पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
दिनांक 06/07.06.2024 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस द्वारा जानसठ-खतौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी की एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे टार्च की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को वापस मोडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया गया । जानसठ- खतौली मार्ग पर बसायच तिराहे के पास मोटरसाईकिल तीव्र गति होने के कारण अचानक फिसलकर गिर गयी। मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को छोडकर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेरा बन्दी की गयी । अपने आप को घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगतार पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म व संतुलित फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 01 बदमाश को पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 19800/- रुपये नगद, 61 एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना जानसठ पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. नकुल पुत्र ओमवीर सिंह निवासी नूरनगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। (घायल)
2. अनुज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम लहबौली थाना मंगलौर, हरिद्वारा। (घायल)
3. अंकित पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम महतौली थाना देवबंद, सहारनपुर।

बरामदगीः-
✅ 19800/- रुपये नगद (मु0अ0सं0-102/24 धारा 420,379 भादवि व मु0अ0सं0-121/24 धारा 420,379 भादवि व मु0अ0सं0 93/24 धारा 420 भादवि थाना मीरापुर से सम्बन्धित)
✅ 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
✅ 01 तमंचा 303 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
✅ 01 नाजायज चाकू
✅ 61 एटीएम कार्ड
✅ 01 मोटरसाईकिल (बिना नंबर प्लेट)

पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका का एक संगठित गिरोह है जिसके माध्यम से सीधे-सादे लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकालने की घटना की जाती है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। उनके द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ तथा थानाक्षेत्र मीरापुर सहित अन्य कई स्थानों पर इस प्रकार की घटना की गयी है। हमारे पास से बरामद 19800/- रुपये थानाक्षेत्र जानसठ तथा थानाक्षेत्र मीरापुर मे की गयी धोखाधडी की घटनाओं से अर्जित रुपयों मे से ही है, शेष रुपये हमने खाने-पीने में खर्च कर दिये हैं।

घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री रामसमझ राणा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 572 जोगेन्द्र कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 207 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 63 शैलेन्द्र भाटी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 225 सुशील भाटी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

नोटः- घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, थाना जानसठ पुलिस द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *