
जैन मिलन शांतिनाथ परिवार मुजफ्फरनगरआज 5 जून श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर शाखा संरक्षक वीर विपिन जैन, विकास जैन गद्दे वालो के परिवार के सौजन्य से रजवाहा रोड बाबूराम गेट एवं अपने शोरूम के बाहर रुआफजा शरबत का वितरण किया गया।जिसमे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मुनीम कॉलोनी के महामंत्री जितेन्द्र जैन टोनी जी, क्षेत्रीय मंत्री वीर अभिषेक जैन जी, शाखा अध्यक्ष वीर विभोर जैन जी की गरिमामय उपस्थिति रही।चलती रोड पर भारी मात्रा में सभी ने इस गरमी में शरबत को ग्रहण किया।मंदिर कमेटी के महामंत्री श्री जितेन्द्र जैन टोनी जी ने बताया की भाई विपिन जी, विकास जी का पूरा परिवार शुरू से ही धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहता है।इनके पिताजी लाला मदनलाल जी हो या माताजी हो या दोनो भाइयों की धर्मपत्नी वंदना जी और निशा जी सभी बच्चों सहित मंदिर के कार्यों में भी अग्रसर रहते है।क्षेत्रीय मंत्री अभिषेक जैन जी ने शाखा संरक्षक वीर विपिन जैन जी, विकास जैन जी गद्दे वालो के पूरे परिवार को एवं अध्यक्ष वीर विभोर जैन जी आदि को इस पुण्य कार्य करने की सराहना की।एवं कहा की जैन मिलन शांतिनाथ शाखा ऐसे ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को करते हुऐ भारतीय जैन मिलन के उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान करती रहें।

