
प्रिय विद्युत उपभोक्ताओं के नाम विद्युत परिवार की एक अपील -अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 60 से 70 प्रतिशत बढ़ गई हैं। विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवर लोड चल रही है। ऐसे में कभी- कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु कुछ समय के लिए रोस्टरिंग करनी पड़ सकती है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवं इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा आप उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं।48 से 50 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं।आप सभी से अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमारा सहयोग करें। फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें।लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें,जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। निम्न तरीकों से ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे:-(1) अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं जैसे यदि आपके घर में दो एसी है तो पहले एक एसी को लोड पर ले फिर उसके पश्चात दूसरे को लोड पर लें।(2) सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6 से 9 बजे के बीच करें।(3) एसी की टेंपरेचर सेटिंग 24 डिग्री पर रखें तथा टाइमर को भी सेट करें।(4) एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।(5) विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर यदि ठीक न हो तो ठीक करा लें।(6) मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।(7) जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कमरों आवश्यकतानुसार प्रयोग करें,जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे।(8) यदि आस- पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है,तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे।जागरूक उपभोक्ताओं से पुनः अनुरोध है कि वे इस समय अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा लोड कम करने का प्रयास करें ताकि सभी उपभोक्ताओं को विद्युत परिवार बेहतर विद्युत आपूर्ति कर सके। राष्ट्रहित में बिजली बचाएं!

