
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व मेंआबकारी निरीक्षको की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की 08 चीनी मिलों का क्रॉस निरिक्षण किया गया।*मुजफ्फरनगर 27 मई प्राप्त समाचार के अनुसारआबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहे लोक सभा चुनाव के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के कई आबकारी अधिकारी द्वारा आबकारी निरीक्षकों की विभिन्न टीमों के साथ जनपद की 08 चीनी मीलो का क्रॉस इंस्पेक्शन किया गया जो निम्नवत हैं -1- आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा खतौली एवं मंसूरपुर चीनी मिल2-आबकारी निरीक्षक खतौली द्वारा मोरना एवं टिकोला चीनी मिल3-आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा भैसाना एवं तितावी चीनी मिल4-आबकारी निरीक्षक बुढ़ाना द्वारा रोहना एवं खाईखेड़ी चीनी मिल । स्मरण रहे कि जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह लगातार भ्रमण कर औचक निरीक्षण कर रहे हैं एवं कड़े निर्देश भी दे रहे हैं

