जनपद मुजफ्फरनगर में आज डीएम कार्यालय पर गांव धनशनी के कुछ लोग पहुंचे जहा उन्होंने बताया कि गांव धनसनी के हाइवे पर शराब की तीन दुकाने बनी हुई हे जबकि सरकार के आदेश है कि हाइवे से 200 मीटर दूर ये दुकाने होनी चाहिए,इन शराब की दुकानों की वजह से कई बार शराब लेने जा रहे लोगो के साथ रोड एक्सीडेंट हुआ हे आज हम डीएम साहब से इन्हें पीछे कराने के लिए फरियाद करने पहुंचे हैं

