रोहाना कस्बे में कड़कड़ाती धूप में बिलबिला रहे यात्री

बस स्टैंड पर ना तो बैठने के लिए छाव, ना पीने के लिए पानी
क्षेत्र के कस्बे रोहाना के मेन बस स्टैंड पर नाही तो धूप से बचाव के लिए यात्री सैड की व्यवस्था है। और नाही पीने के पानी की व्यवस्था है।
यात्रियों से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अपने-अपने गतव्यों की और जाने के लिए रोडवेज बस, प्राईवेट बस व टैम्पो आदि का इस चीलचिलाती धूप में सड़क किनारे पर खड़े होकर इंतिजार करना पड़ रहा है।
यात्रियों ने बताया कि यहाँ पर यात्री सैड की कोई व्यवस्था नही है जिससे यात्री धूप से बचाव के लिए उस सैड में बैठकर वाहनों का इंतिजार कर सके।
उधर दूसरी और यात्रियों ने कहा कि मेन बस स्टैंड पर आमजनमानस के लिए पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नही है। जिससे जनता कड़कड़ाती धूप में पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके।
