नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीते क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी से आगे का निकास रास्ता खोला है. यह रविवार के दिन यह रास्ता खोला गया. इससे दिल्ली की ओर आने वाली गाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस कट से एक्सप्रेसवे से गाड़िया बाहर निकल पाएंगी. एक्सप्रेसवे से निकास के लिए इससे पहले डासना तक गाड़ियों को 10 किलोमीटर लंबा रास्ता लेना पड़ता था. बता दें कि यहीं पर प्रवेश का रास्ता भी दो सप्ताह पहले खोल दिया गया था.

