-प्रेस नोट-

❇️ थाना खतौली पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 शातिर (वांछित) चोर अभियुक्त घायल / गिरफ्तार ।

❇️ अभियुक्त के कब्जे/निशांदोही से मोबाईल टावरों से चोरी किये गये 05 अदद सैल, 01 अदद टावर बैटरी साकेट, एक मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद ।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर / लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली श्री यतेन्द्र नागर तथा प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.05.2024 को थाना खतौली पुलिस की रतनपुरी से खतौली मार्ग पर हाईवे अण्डरपास के पास जंगल में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 शातिर चोर अभियुक्त को घायल /गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से मोबाईल टावर से चोरी किये गये 05 अदद सैल,01 अदद टावर बैटरी साकेट तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली का वांछित अपराधी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.04.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम उमरपुर लिसौडा स्थित इण्डस भारती लिमिटेड कम्पनी के टावर से बैट्री चोरी की घटना कारित की गयी थी । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 17.05.2024 को थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा अण्डरपास के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी सठेडी की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर एन एच- 58 की तरफ भागने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल हाईवे से बुढाना मोड जाने वाले रास्ते से कच्चे रास्ते पर भागने लगे तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । मोटर साईकिल सवार मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर झाड- झुण्डो में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. हासिर उर्फ शूटर पुत्र मौहम्मद अतीक उर्फ मुन्ना नि0 म0न0 149 मौहल्ला शाह पीर गेट खत्ता रोड थाना कोतवाली जिला मेरठ ।

बरामदगी का विवरण-
✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
✅ 01 बिना नम्बर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस ।
✅ 05 अदद टावर सैल 01 अदद टावर बैटरी साकेट ।

घायल / गिरफ्तार अभियुक्त हासिर उर्फ शूटर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 172/2024 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।(वांछित)
2. मु0अ0सं0 46/2024 धारा 379/411 भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0सं0 105/2024 धारा 379/411 भादवि थाना जानसठ मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0सं0 62/2024 धारा 379/411 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0सं0 45/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना कोतवाली मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 131/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 196/2021 धारा 414/420 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 39/2021 धारा 392/411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 392/2021 धारा 379/411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 189/2020 धारा 307/504 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 146/2020 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 191/2020 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 45/2020 धारा 188/269/270 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
15. मु0अ0सं0 13/2022 धारा 279/323/337/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली मेरठ
16. मु0अ0सं0 251/2019 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
17. मु0अ0सं0 203/2024 धारा 307,414 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 श्री उमेश रोरिया थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।
2. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।
3. उ0नि0 श्री प्रताप सिहं सोलंकी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
4. उ0नि0(यूटी) पवन कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
5. का0 1071 मौहम्मद अलीम थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
6. का0 614 राहुल नागर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *