आज दिनांक 27/04/ 2024 को डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज ममुजफ्फरनगर मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा अप्रैल माह के शैक्षिक पंचांग के क्रम में *गंगा की अविरलता एवम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत *चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया । जिसमे कक्षा 11 तथा 12 के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे छात्र छात्राओं ने गंगा यात्रा जिसके अंतर्गत गंगा के उदगम स्थल गौमुख से लेकर गंगा सागर तक के खूबसूरत दृश्य चित्र उकेरे। कार्यक्रम के संयोजक , कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओ के माध्यम से बच्चो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आती है। ,इस प्रतियोगिता में जानवी,हितांशी, वैष्णवी, इन्दु,पायल खुशी रानी,दिशा,अनोखी लीसा वर्मा,पल्लवी, दीपांशी,आदित्य शर्मा,उत्तम,नावेद राणा जुनैद राणा फरहान राणा,मो0 जैद ,मो जाहिद , कृष्णा ,शगुन ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा जी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में बताया कि गंगा हमारी ही नही पूरे विश्व की धार्मिक और पूजनीय है हमे उसकी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के कला अध्यापक सुनील कुमार,संजीव कुमार,प्रतिभा रानी ।
आभार विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार शर्मा,ने किया।
