- डॉ. अमित भारद्वाज बने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक
लखनऊ, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर रहते हुए उनके विरुद्ध चल रही जांच की वजह से उन्हें पद से हटाकर उच्च शिक्षा परिषद से संबद्ध किया गया था। हाल में उनके खिलाफ चल रही जांच को समाप्त किया गया है। इसके बाद डॉ. अमित को उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

