
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग=लोहिया बाजार स्थित मस्जिद काजियान के समीप 2019 में नगर पालिका के द्वारा एक वाटर कूलर ठंडे पेयजल की मशीन रखी गई थी जिसकी हालत आज बहुत खराब स्तिथि में है इस तपिश भरी गर्मी प्यासे लोग वाटर कूलर की तरफ अपनी प्यास बुझाने तो जाते है वाटर कूलर में ठंडा पानी ना होने की वजह से लोग प्यासे ही आगे बढ़ जाते है पिछले कई वर्षो से नगर पालिका के जल कल विभाग द्वारा इस वाटर कूलर की सुध नहीं ली गई इस बार भी गर्मी का मौसम शुरू हो गया है कोई छबील लगाकर शरबत पीला रहा है तो कोई ट्रेन में यात्रियों को पानी पिलाकर पुण्य कमा रहे ऐसे में नगर पालिका के जल कल विभाग इन खराब वाटर कूलर की तरफ देखना भी उचित नहीं समझते कृपया नगरपालिका ध्यान दे

