कुंडली का महत्व

जन्म कुण्डली के आधार पर व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताया जाता है. सभी का भविष्य अलग होता है. कोई सुखी तो कोई दुखी रहता है अथवा किसी को मिश्रित फल जीवन में मिलते हैं. किसी भी बात के होने में कुण्डली के योग महत्व रखते हैं और जिस ग्रह की दशा/अन्तर्दशा चल रही होती है वह महत्व रखती है. वैदिक ज्योतिष में वर्ग कुण्डलियों का अत्यधिक महत्व माना जाता है.
जन्म कुण्डली में मौजूद फलो का स्वाद वर्ग कुण्डलियो में मिलता है. अगर ग्रह जन्म कुण्डली में बली है और संबंधित वर्ग कुण्डली में कमजोर है तब अनुकूल फल नहीं मिलते हैं.
यदि ग्रह जन्म कुण्डली में कमजोर और संबंधित वर्ग कुण्डली में बली है तब कुछ बाधाओ के बाद फल अनुकूल मिलते हैं.
पं.अनिल भट्ट भारद्वाज
सेवा समिति शिव मन्दिर सर्कुलर रोड
जाट कालोनी मुजफ्फनगर
दूरभाष 8475008225
