सूर्य ग्रहण दोष एवं उपाय

सूर्य ग्रहण प्रभाव
सूर्यग्रहण से व्यक्ति कभी भी जीवन में स्टेबल नहीं हो पाता है, हड्डियां कमजोर हो जाती है, पिता से सुख भी नहीं मिलता।
सूर्य ग्रहण के उपाय
छह नारियल अपने सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित करें।
आदित्यहृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें
सूर्य को जल चढ़ाएं अर्थात अर्घ्य दें।
एकादशी और रविवार का व्रत रखें।
गेहूं, गुड़ व तांबे का दान दें।
पं.अनिल भट्ट भारद्वाज
सेवा समिति शिव मन्दिर सर्कुलर रोड
जाट कालोनी मुजफ्फनगर
दूरभाष 8475008225
