प्रेस नोट

❇️ थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 18 घण्टे के अन्दर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 01 हत्याभियुक्त गिरफ्तार । निशांदेही से आलाकत्ल व 01 मोटरसाइकिल बरामद ।
❇️ अभियुक्त द्वारा रंजिशन की गयी थी युवक की हत्या ।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 30.03.2024 को 24 घण्टे के अन्दर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्याभियुक्त को पचैण्डा पुल के पास खाली पड़े प्लॉट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 30.03.2024 को वादिया श्रीमती सोनिया पत्नी विजय कुमार निवासी गाँधी कॉलोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात द्वारा वादिया के पति विजय कुमार की ट्यूबवैल पर सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गयी है । वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 113/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था । दौराने विवेचना अभियुक्त नीरज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम पचैण्डा कलां, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर का नाम प्रकाश में आया तथा घटनास्थल से आलाकत्ल ईंट का टुकड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
1. नीरज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम पचैण्डा कलां, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नीरज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं पशुचिकित्सक का कार्य करता हूं । वर्ष 2008 में मेरे पिता की हत्या गाँव के ही अमित, विजय पुत्रगण हरवीर व डॉक्टर चन्द्रवीर निवासी मुस्तफाबाद ने कर दी थी । मेरे द्वारा लिखाए गए मुकदमें में अमित ही जेल गया था जोकि जमानत पर छूट गया था जिसकी वर्ष 2013 में मृत्यु हो गयी थी । हमारा तथा विजय का खेत आस-पास है । विजय जब भी मुझे मिलता था तो मुझे चिढाते हुए कहता था कि जैसे तेरे पिता की हत्या करके मेरा कुछ नहीं बिगड़ा इसी तरही किसी दिन तेरी भी हत्या कर दूंगा । इस पर मैने विजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । दिनांक 29.03.2024 को बुढ़ाना से पशुओं को दवाई देकर वापस आते समय जब मैं शराब खरीदने के लिये पचैण्ड़ा पुल के पास शराब के ठेके पर गया तो वहीं पर मुझे विजय भी मिल गया जो उस समय शराब के नशे की हालत में था उसे नशे की हालत में देखकर मैंने उसकी हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार मैंने शराब के ठेके से शराब खरीदी तथा कुछ शराब हम दोनों नें वहीं ठेके पर पी ली । शराब पीने के बाद मैंने विजय से कहा कि बाकी शराब को ट्यूबवैल पर बैठ कर पीते हैं। विजय और मैं अपनी–अपनी मोटरसाईकिल से विजय की ट्यूबवैल पर पहुँचे तथा वहां बैठ कर और शराब पी। विजय को जब अधिक नशा हो गया तो मैंने पास पड़ी ईंट उठाकर विजय के सिर में प्रहार कर हत्या कर दी। जब मुझे यह विश्वास हो गया कि विजय की मृत्यु हो चुकी है तो मैं मोटरसाईकिल लेकर अपने घर चला गया। विजय की हत्या करते समय उसका खून मेरे कपड़ों पर भी लग गया था उन कपड़ों को मैंने रात में ही धुल दिया। अगले दिन 30.03.2024 की सुबह मैं अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर कहीं चला गया था तथा जब मुझे लगा कि अब किसी का शक मेरे ऊपर नही है तो मै शाम को अपने घर वापस आ गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नीरज उपरोक्त के कब्जे व निशांदेही से बरामदगी-
✅ 02 खाली पव्वे देशी शराब (घटना स्थल से)
✅ 01 पानी की बोतल (घटना स्थल से)
✅ 01 चाबी का गुच्छा, 01 मिल की पर्ची, 296/- रूपये नगद 01 मोटर साईकिल एच0एफ0 डीलक्स ( नीरज उपरोक्त के कब्जे से )
✅ 01 पत्थर का टुकड़ा तथा 01 ईंट का टुकड़ा जिस पर रक्त लगा है (घटना स्थल से)
✅01 मोटरसाईकिल एच0एफ0 डीलक्स नंबर यूपी 12 एएस 5183 मृतक की (घटनास्थल से)

गिरफ्तार/अनावरण करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री जयप्रकाश भास्कर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 443 मोहित शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1665 सन्दीप त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

नोट- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये पुलिस टीम को 5000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *